लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा की शुरूआत शनिवार से हो रही है। इसके मद्देनजर मुख्य कुलानुशासक की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं। साथ ही अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी जारी की गई है। प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि शनिवार को प्रथम पाली में सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक डीफार्मा और द्वितीय पाली दोपहर 02:30 से चार बजे तक बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसे हल करने के लिए अधिकतम 90 मिनट दिए जाएंगे। हर प्रश्न दो अंकों का होगा निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में लिखे निर्देशों को पढ़कर उस पर अमल करें। परीक्षा शुरू...