लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में नौकरीशुदा व्यक्तियों के लिए संचालित पार्ट टाइम एमटेक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थी एलयू की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक के जरिए अब 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 15 जून रखी गई थी। सामान्य, ओबीसी और ईडबल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1600 रुपये देना होगा। जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये तय किया गया है। प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि एलयू के तीन वर्षीय पार्ट टाइम एमटेक पाठ्यक्रम की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखकर बीते सत्र से दो नई स्ट्रीम में पार्ट टाइम एमटेक की पढ़ाई शुरू की गई थी। जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आर्टिफि...