लखनऊ, फरवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय अंतर छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव 2025 के नवें दिन मुख्य परिसर में स्पोर्ट्स, डिबेट और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। चीफ प्रवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि परांजपे ग्राउण्ड में महमूदाबाद हाल और लाल बहादुर शास्त्री हाल के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें महमूदाबाद विजयी रहा। इसके अलावा शिवाजी ग्राउंड में महमूदाबाद और कौटिल्य हॉस्टल के बीच खेले गए वॉलीबॉल का फाइनल मैच भी महमूदाबाद जीता। वहीं महिला छात्रावासों के लिए आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चंद्रशेखर आजाद हॉस्टल प्रथम, गोल्डन जुबली हॉस्टल द्वितीय और लावण्या हॉस्टल तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निवेदिता हॉस्टल, द्वितीय स्थान पर निवेदिता व कैलाश...