लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की च्वाइस फिलिंग शुरू कर दी गई है। प्रवेश समन्वयक ने बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग के अन्तर्गत अभ्यर्थी विश्वविद्यालय और कॉलेजों की च्वाइस फिलिंग 17 अगस्त तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज के च्वाइस फिलिंग विकल्प में जाकर कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पूर्व में दिए गए आवेदन पत्र की संख्या के माध्यम से च्वाइस फिलिंग करनी होगी। ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया का सम्पूर्ण विवरण लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...