लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत एमबीए, एलएलबी, एलएलएम, बीपीएड, एमपीएड और एमएसडबल्यू के नवप्रवेशित छात्रों को छात्रावास आवंटित कर दिया है। हॉस्टल आवंटन की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस संबंध में विवि प्रशासन की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। एलयू प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि आवंटन मेरिट और योग्यता के आधार पर किया गया है। छात्रों को 16 सितंबर तक फीस जमा करने का मौका दिया गया है। फीस जमा करने के बाद विद्यार्थियों को अपने माता-पिता और स्थानीय अभिभावक के साथ रिपोर्ट करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...