लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की ओर से विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों के स्नातक छात्रों के लिए ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों एचसीएल टेक तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में जॉब के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि एचसीएल टेक में बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों के स्नातक छात्र ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए Rs.2.4 लाख वार्षिक पैकेज पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्र 4 मई पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए दो लिंक जारी किए गए हैं। दोनों लिंक पर पंजीकरण अनिवार्य है। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ओर से बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, गणित, सांख्यिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइबर सुरक्षा, बायोकेमिस्...