लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के अभिनव गुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक्स एंड शैव फिलॉसफी संकाय में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने प्रथम श्रावण सोमवार को रुद्राभिषेक पूजन के सत्र की शुरूआत की। इस दौरान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर भुवनेश्वरी भारद्वाज की मौजूदगी में नवीनीकृत प्रो. कान्ति चन्द्र पाण्डेय सभागार का लोकार्पण भी हुआ। उन्होंने बताया कि शिव, शक्ति व सौन्दर्यशास्त्रीय उच्च अध्ययन और शोध के लिए यूजीसी एडवांस्ड स्टडी सेंटर के रूप में अभिनव गुप्त इंस्टीट्यूट की स्थापना प्रो. कान्ति चन्द्र पाण्डेय ने की थी। उनकी स्मृति में नवीनीकृत प्रोफेसर कान्ति चन्द्र पाण्डेय सभागार का लोकार्पण किया गया। प्रोफेसर भुवनेश्वरी भारद्वाज का कहना है कि आदिदेव शिव मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आराध्य रहे हैं जो सुशासन के सर्वोच्च प्रतीक हैं। विकसित भारत अभिय...