शामली, नवम्बर 30 -- कांधला। कस्बा एलम में एसडीएम सदर व नगर पंचायत अध्यक्ष ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण ( एस आई आर) से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की और बीएलओ तथा मौजूद स्टाफ को तेजी से प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर ने कस्बे के लोगों को भी फॉर्म भरने के लिए जागरूक किया। एसडीएम सदर ने अर्चना शर्मा ने कस्बा एलम के प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण ( एस आई आर) से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की और बीएलओ तथा मौजूद स्टाफ को तेजी से प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद एसडीएम अर्चना शर्मा बस अड्डे पर पहुंचीं और वहां मौजूद नागरिकों को मतदाता सूची संशोधन की महत्ता समझाते हुए फॉर्म शीघ्र भरकर बीएलओ को जमा करने की अपील की। उनकी इस अपील का असर त...