शामली, नवम्बर 17 -- सोमवार को कस्बा एलम में आवारा कुत्ते और बंदर ने दो स्थानों पर दो छोटे बच्चों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायल बच्चों को परिजनों ने तुरंत सीएचसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाकर प्राथमिक उपचार किया। पहली घटना में कस्बा एलम निवासी 9 वर्षीय जतिन पुत्र संजय किराना की दुकान के बाहर खड़ा था, तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया। इस हमले से कुत्ते के काटने से जतिन के पैर व हाथ में गहरे जख्म हो गए। दूसरी घटना उसी मोहल्ले में हुई, जब तीन वर्षीय दीपक पुत्र राजकुमार घर के आंगन में खेल रहा था। तभी बंदर ने अचानक उस पर झपट्टा मार दिया। बंदर के नाखूनों से बच्चे के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में पिछले कुछ दिनों से बंदर और आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ ग...