शामली, दिसम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में हाई टेंशन एचटी विद्युत लाइन बिछाने को लेकर पिछले एक महीने से चल रहा विवाद बुधवार को चरम पर पहुंच गया। विद्युत विभाग की टीम द्वारा कार्य शुरू करने पर मोहल्लेवासियों ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया और कार्य रोक दिया। आक्रोशित लोगों ने पूर्व चेयरमैन दीपा पंवार के नेतृत्व में धरने पर बैठकर विभाग की मनमानी का विरोध जताया। कस्बा एलम के उत्तरी विकास नगर में रहने वाले लोग लंबे समय से एचटी लाइन को गली से गुजारने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे सुरक्षा को खतरा है और पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। बुधवार को जब विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्य आरंभ किया, तो मोहल्लेवासियों ने एकजुट होकर विरोध किया और कार्य रुकवा दिया। इसके बाद पूर्व चेयरमैन दीपा पंवार के नेतृत्व में लोग सड़क पर धरने...