शामली, नवम्बर 23 -- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को एलम नगर पंचायत अध्यक्ष रीना पंवार के निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का जायजा लिया और उन्हें सराहनीय बताते हुए अध्यक्ष रीना पंवार को बधाई दी तथा आगे भी तेज गति से विकास कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। रावत ने कहा, "एलम नगर में पिछले कुछ समय में जो विकास कार्य हुए हैं, वे वाकई प्रशंसनीय हैं। कस्बे के विकास के लिए हमसे जो भी संभव सहयोग होगा, वह हमेशा उपलब्ध रहेगा।"शिष्टाचार भेंट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से आत्मीय रूप से मुलाकात की और सभी के साथ भोजन ग्रहण किया। इसके पश्चात वे शामली बॉर्डर की ओर रवाना हुए, जहां कांधला पुलिस ने उन्हें बॉर्डर तक एस्कॉर्ट कर विद...