शामली, जनवरी 22 -- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को एलम इंटर कॉलेज में 5 किशोरी क्लबों की स्थापना की गई। किशोरी क्लबों का उद्देश्य बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय रहें। विद्यालय में 10-10 छात्राओं के कुल पांच क्लब गठित किए गए। इस अवसर पर क्लब संचालन हेतु कैरम बोर्ड, लूडो, शतरंज, हॉकी, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने की। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर सदफ खान ने कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं और शिक्षा के साथ खेलों में सहभागिता उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। जेंडर स्पेशलिस्ट कुलदी...