चतरा, जून 21 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि। महुवारी गांव निवासी राजू राम के 18 वर्षीय पुत्र सागर कुमार एलबेस्टर सीट से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सागर को परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक की माँ ने कहा कि आम तोड़ने एलबेस्टर सीट पर चढ़ा इसी दौरान एलबेस्टर सीट टूट गया जिससे सागर नीचे गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...