गाज़ियाबाद, अप्रैल 30 -- गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे सन शील मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से जीत हासिल की।तीन विकेट और 83 रन की पारी खेलने के लिए बालियान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेहरू स्टेडियम में बुधवार को मुकाबले में टॉस जीतकर एपीएस ग्रुप ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके जवाब में पूरी टीम 39.2ओवर में 186 रन पर ही ढेर हो गई। आदित्य वर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन, दिलशाद ने 45, अनुराग सिंह ने 27 और राहुल ने 12 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की तरफ से बालियान और दीवान ने तीन-तीन विकेट लिए। युवराज और यश को दो-दो विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर दूसरी पारी में उतरी एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम ने 27 ओवर में चार विकेट ...