बुलंदशहर, मई 17 -- बेसिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को विज्ञान विषय में निपुण बनाने के लिए बनाई गई एलबीडी यानि लर्निंग बाई डूइंग प्रयोगशाला का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को जिले में लखनऊ से टीम पहुंची और छात्रों से प्रयोगशाला के बारे में जानकारी ली। टीम द्वारा खुर्जा व बुलंदशहर ब्लॉक के स्कूलों में निरीक्षण किया गया है। बच्चों से जानकारी लेने के बाद डॉक्योमेंट्री बनाई गई और उन्हें प्रयोगशाला का महत्व और इसमें क्या होता है इसके बारे विस्तार से बताया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि जिले में शासन के आदेश पर यह टीम निरीक्षण करने के लिए जिले में आई है। टीम द्वारा खुर्जा ब्लॉक के शाहपुर कला एवं नगर क्षेत्र के डायट में बने स्कूल में बनाई गई एलबीडी लैब का देखा। टीम में शामिल लोगों ने बच्चों को बताया कि इस लैब...