हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- लालकुआं, संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में बुधवार को संविधान दिवस और वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। प्राचार्य प्रो. डॉ. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गायन से हुई। बीएड विभाग के डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी और अंग्रेजी विभाग के डॉ. प्रदीप मंडल ने वंदे मातरम् की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विचार व्यक्त किए। संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी ने किया। ग्राम प्रधान पूजा बिष्ट भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...