हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- लालकुआं, संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में जनजातीय गौरव दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य प्रो. डॉ. सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। संगोष्ठी में संयोजक डॉ. गीता तिवारी पाण्डे ने पीपीटी के माध्यम से देश व उत्तराखंड की जनजातियों की जानकारी दी। डॉ. भारत सिंह डोबाल ने स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नेताओं की भूमिका, प्रो. चंद्रा जोशी ने जनजातीय समाज की सांस्कृतिक महत्ता और डॉ. अजीत कुमार सैनी ने बिरसा मुंडा के जीवन पर अपने विचार रखे। साक्षी कैड़ा, ओशी नेगी, यश जोशी आदि ने भी जनजातीय समाज के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी। प्राचार्य ने श्रेष्ठ पेपर प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए। अंत में विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् गायन के साथ नशा उन्मूलन औ...