नैनीताल, अगस्त 10 -- नैनीताल। सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से आयोजित एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन्स इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एलबीएस ने लेक्स इंटरनेशनल भीमताल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकाबले में पहले हाफ तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हाफ में लेक्स इंटरनेशनल ने 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन अंतिम एक मिनट में एलबीएस ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। निर्णय ट्राइब्रेकर से हुआ, जिसमें एलबीएस ने 5-4 से जीत हासिल की। मैच के रेफरी प्रेम बिष्ट, भास्कर और अपूर्व बिष्ट रहे। सोमवार को एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबला सनवाल स्कूल और हरमन माइनर के बीच खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ए और सेंट जोसेफ कॉलेज सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...