हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रो. डॉ. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में यौन उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डीएलएसए की पैनल अधिवक्ता हेमलता उप्रेती ने यौन उत्पीड़न रोकथाम से जुड़े कानूनों, अधिकारों तथा शिकायत निवारण प्रक्रिया पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कोतवाली लालकुआं की एसआई वंदना चौहान ने पास्को एक्ट, नशे के दुष्प्रभाव और बीएनएस की प्रमुख धाराओं की जानकारी दी। यहां डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, डॉ. बीना मथेला, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. ललित मोहन पांडे, डॉ. गीता तिवारी पांडे, डॉ. सरोज पंत, डॉ. चंद्रकांता, डॉ. हेम चंद्र पांडे, कल्पना साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...