जमशेदपुर, जून 17 -- गलवान घाटी में वीरगति प्राप्त एनसीसी के पूर्व कैडेट गणेश हांसदा की शहादत को याद करते हुए सोमवार को एलबीएसएम कॉलेज में शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि गणेश हांसदा की शहादत ने कॉलेज का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कॉलेज परिसर में शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा लगाने की मांग की, ताकि युवा पीढ़ी देश के लिए सर्वस्व अर्पित करने की प्रेरणा ले सके। उन्होंने बताया कि वे गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए। उनकी शहादत देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए एक महत्वपूर्ण बलिदान है। मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक, एनसीसी अधिकारी और सैकड़ों कैडेट्स मौजूद रहे। पुष्पांजलि अर्पित कर गणेश हांसदा को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में डॉ. संचिता भुई सेन, डॉ. विजय प...