जमशेदपुर, फरवरी 26 -- एलबीएसएम कॉलेज में टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से डिजिटल साक्षरता पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा ने की, जबकि मंच संचालन एनसीसी अधिकारी ऋतु द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के क्षेत्रीय अधिकारी नवीन कुमार दास एवं दिनेश कुमार दुबे थे। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को डिजिटल तकनीकों से सशक्त बनाना था, जिसमें साइबर सुरक्षा, आपातकालीन नंबर एसओएस, आधार अपडेट, गूगल सेटिंग्स के जरिए मोबाइल सुरक्षा, जन्म प्रमाण पत्र संबंधी प्रक्रियाएं और अन्य डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी गई। तकनीकी सत्र का संचालन विशेषज्ञ गौरीशंकर सिंह और अंकित द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को डिजिटल उपकरणों का सही उपयोग करने, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने और विभिन्न सरकारी डिजि...