जमशेदपुर, फरवरी 25 -- एलबीएसएम कॉलेज में टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से "डिजिटल साक्षरता" पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके. झा ने की, जबकि मंच संचालन एनसीसी अधिकारी रितु द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के क्षेत्रीय अधिकारी नवीन कुमार दास एवं दिनेश कुमार दुबे थे। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को डिजिटल तकनीकों से सशक्त बनाना था, जिसमें साइबर सुरक्षा, आपातकालीन नंबर एस ओ एस , आधार अपडेट, गूगल सेटिंग्स के जरिए मोबाइल सुरक्षा, जन्म प्रमाणपत्र संबंधी प्रक्रियाएं और अन्य डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी गई। तकनीकी सत्र में डिजिटल साक्षरता पर प्रशिक्षण : तकनीकी सत्र का संचालन विशेषज्ञ गौरिशंकर सिंह और अंकित जी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्राओं...