जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- एलबीएसएम कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय डिजिटल अवेयरनेस और मीडिया साक्षरता कार्यशाला के दूसरे दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म की आंतरिक संरचना पर चर्चा हुई। इसमें वेबसाइट इनसाइड एक्टिविटी, व्हाट्सएप एप्लीकेशन और एपीके फाइल की कार्यप्रणाली पर विस्तार से बताया गया। प्रतिभागियों को फेक मीडिया न्यूज़ और एआई जनरेटेड भ्रामक सूचनाओं से सुरक्षित रहने के तरीके भी समझाए गए। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मौसमी पॉल ने अतिथियों, विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय प्रकाश ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...