जमशेदपुर, अगस्त 26 -- एलबीएसएम कॉलेज में आजसू छात्र संघ की कमेटी का गठन किया गया। कॉलेज कमेटी में कन्हैया प्रसाद प्रभारी बनाये गए तो वहीं सोनू कुमार अध्यक्ष, चंदन कुमार पात्रों महासचिव, ईशा कुमारी, नीरज कुमार वरीय उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, अंशु कुमार साहू एवं ज्योति कुमारी शर्मा को बनाया गया। इसी तरह सचिव अनुष्का कुमारी, अंकित कुमार व निधि मिश्रा को बनाया गया। मीडिया प्रभारी पायल कुमारी को तो कोषाध्यक्ष सना परवीन को बनाया गया। कमेटी गठन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में छात्र संघ प्रबंधक सह युवा आजसू नेता दीपक पाण्डेय शामिल हुए। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अंग वस्त्र पहना कर बधाई दी ओर छात्र हित में काम करने का निर्देश दिया। बताया कि आजसू अब पूरे कोल्हान में टीम बनाने जा रही है। लगभग सभी महाविद्यालय में आजसू छात्र संघ से छा...