जमशेदपुर, जून 26 -- फोटो : जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। इसमें एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल जालान और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के नए सदस्य सम्राट ट्रस्ट की डॉ. ज्योति सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि एलबीएसएम कॉलेज में चंचला सहाय छात्रवृत्ति योजना काफी समय से बंद है, उसे फिर से शुरू किया जाएगा। विमल जालान अपनी तरफ़ से कुछ राशि मेधावी छात्रों को प्रदान करेंगे। डॉ. ज्योति सिंह ने 10 मेधावी छात्राओं के नामांकन की राशि जमा करने का प्रस्ताव रखा। तीनों प्रकार की छात्रवृति योजना को मिलाकर इसे एलबीएसएम कॉलेज समेकित छात्रवृत्ति का नामकरण किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो महाविद्यालय में विद...