जमशेदपुर, जुलाई 5 -- जमशेदपुर।शनिवार को एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में निवेश जागरूकता कार्यक्रम विषयक पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया। इसके विषय प्रवेश में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा ने बताया कि आज का समय बचत करने का है, चाहे जितना किया जा सके। एक आदत बनाने की जरूरत है ताकि जीवन जीने के लिए सुखद समय का वातावरण बनाई जा सके । उन्होंने आज के इस सेमिनार के संसाधन सेबी डॉ. सुजीत मुखर्जी जो सेबी, आरबीआई, एनएसई, बीएसई, सीडीएसएल मुंबई के राष्ट्रीय प्रशिक्षक है, उनका स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रकाश ने किया। इस सेमिनार में वाणिज्य विभाग के स्नातक एवम स्नातकोत्तर विद्यार्थी गण उपस्थित हुए। डॉ. सुजीत मुखर्जी ने जानकारी देते हुए पीपीटी के मध्यम से बताया कि सेबी और अन्य संस्थाओं का मुख्य उद्देश...