जमशेदपुर, मार्च 1 -- एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं विद्यार्थियों को एआई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कॉलेज में कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 3 से 7 मार्च तक आईबीएम के सहयोग से 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में वेबसाइट डिजाइनिंग और एआई के उपयोग का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके सैद्धांतिक स्वरूप से भी अवगत कराया जाएगा। वेबसाइट डिजाइन के प्रकार, उपयोग, महत्व और संचालन के तरीके सिखाए जाएंगे। वहीं, इसके व्यावसायिक महत्व पर भी जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ एआई के बढ़ते महत्व, इसके शैक्षणिक एवं व्यवसायिक उपयोग के साथ-साथ दैनिक जीवन में इसके अनुप्रयोगों की विशिष्ट जानकारी दी जाएगी। आईबीएम के प्रशिक्षको द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी मि...