देवरिया, दिसम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली एलबम कलाकार की हत्या के आरोप में पुलिस ने वाराणसी के सारनाथ के रहने वाले प्रोड्यूसर सुनील यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एलबम कलाकार के शादी का दबाव बनाने पर वह झांसा देकर उसे नेपाल ले गया था और वहां अपने नेपाली दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर शव पानी में फेंक दिया था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस सारनाथ पहुंची तो परिजनों ने टीम पर हमला कर दिया। आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में उसके परिजनों में मुकदमा दर्ज कराया है। उसका साथी अभी फरार है। एलबम कलाकार की हत्या की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती एलबम कलाकार थी। वाराणसी के सारनाथ की बुद्धा सिटी कॉलोनी के रहने वाले सुनील यादव ने उसे अपने प्रेम ...