देवरिया, अगस्त 8 -- देवरिया, निज संवाददाता शहर के एक मोहल्ल की रहने वाली एलबम कलाकार के लापता होने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। प्रोड्यूसर सुनील यादव ने न केवल शादी का झांसा देकर नेपाल ले गया, बल्कि नेपाल जिले के परसा में एलबम कलाकार की हत्या कर शव पानी फेंक दिया गया। नेपाल पुलिस ने शव को बरामद किया है और एलबम कलाकार की मां व बहन ने शव की शिनाख्त फोटो व कपड़े से की है। उधर उच्च न्यायालय ने आरोपी सुनील यादव की गिरफ्तारी पर लगे रोक को हटा दिया है। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली एलबम कलाकार थी। 19 फरवरी 2025 को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के रहने वाले सुनील यादव नाम के एक युवक उसे नेपाल ले गया और फिर गायब कर दिया। इस मामले में एलबम कलाकार की बहन ने सदर कोतवाली में सुनील यादव पर आ...