रिषिकेष, अक्टूबर 14 -- एलपी जोशी ने मंगलवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व, वह टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) के पद पर कार्यरत थे। जलविद्युत क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव प्राप्त कर एक प्रतिष्ठित पेशेवर के रूप में एलपी जोशी ने एमएमएम इंजीनियरिंग कॉलेज, गोरखपुर से अभियांत्रिकी में स्नातक (ऑनर्स) और आईआईटी, रुड़की से जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन में प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। जोशी ने टीएचडीसीआईएल में अपने अभी तक के शानदार कार्यकाल के दौरान, प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की योजना, डिजाइन और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टिहरी जलविद्युत परियोजना के पहले चरण एक हजार मेगावाट) और कोटेश्वर जलविद्युत पर...