औरंगाबाद, जुलाई 27 -- डीएम के जनता दरबार में पहुंचा मामला, दाखिल खारिज प्रक्रिया में भी पैसों की हुई मांग औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी। जनता दरबार में कुल 18 परिवादी उपस्थित हुए। स्थानांतरण, जमाबंदी, एलपीसी निर्माण में रिश्वत की मांग, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की नियुक्ति, आहार वितरण, पईन उड़ाही, भूमि विवाद, भू-अर्जन, नाली एवं गली निर्माण, नल-जल योजना से जुड़ी शिकायतें आई। देव अंचल के बरंडा निवासी सुरेन्द्र मेहता ने राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार पर एलपीसी निर्माण के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की। सुरेश मेहता द्वारा दाखिल खारिज की प्रक्रिया में घूस लेने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं करने की शिकायत दर्...