गया, जुलाई 5 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को आमस के अकौना मिडिल स्कूल में विशेष शिविर का आयोजन कर जीटी रोड चौड़ीकरण से प्रभावित रैयतों की शिकायतें सुनी गईं। शिविर में भूमि पर्चा (एलपीसी) के 70 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें तीन दिन के भीतर तैयार करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। हालांकि शिविर में अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी नदारद रहे, जिससे रैयतों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में अशोक बिल्डकॉन कंपनी के कर्मियों को ही आवेदन लेने की जिम्मेदारी निभानी पड़ी। जबकि जिलाधिकारी ने मुआवजा संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागीय कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य की थी। शिविर में केवल अकौना मौजा के रैयतों की शिकायतें दर्ज की गईं। निर्माण कंपनी के अनुसार अब भी 20% भूमि का अधिग्रहण नहीं हो पाया है, जिससे काम की रफ्तार ध...