गंगापार, नवम्बर 16 -- स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार मलंग की तकिया में जेसी भारत गैस सर्विस की ओर से एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी, सुरक्षा नियमों और एलपीजी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में गांव की तमाम महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। जेसी भारत गैस सर्विस के मैनेजर राम एस प्रवीण ने बताया कि हर ग्राहक तक सुरक्षित गैस उपयोग, ई केवाईसी अपडेट और सरकारी योजनाओं की सही जानकारी दी गई। इस दौरान वार्ड सभासद अमर बहादुर यादव, ज्ञानचंद सरोज, बृजेश कुमार, दिनेश कुमार, रविंद्र कुमार, भैया राम, गुलाम मोहम्मद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...