बुलंदशहर, जून 27 -- कोतवाली देहात क्षेत्र मं एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एलपीजी से भरे कैप्सूल ट्रक और कैंटर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बार कैप्सूल ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिसे समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुझा दिया। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवरों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कोतवाली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर ब्रह्मानंद टी पॉइंट पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे इंडियन ऑयल के एलपीजी से भरे कैप्सूल ट्रक और कैंटर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के बाद कैप्सूल के केबिन में आग लग गई। जिसे तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझा दिया। हादसे में कैंटर चालक और कैप्सूल चालक मामूली रूप से घायल हो ग...