सहरसा, सितम्बर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता । शहर के वार्ड 17 राधाकृष्ण नगर में बुधवार की सुबह एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण हुए हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौके पर हीं मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बुधवार की सुबह करीब सात बजे हुए घनी आबादी के बीच अवैध रूप से गैस रिफिलिंग व गैस सिलेंडर का कारोबार करने वाले खुर्शीद आलम के मकान के बेसमेंट में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था की बेसमेंट के मुख्य दरवाजा पर लगा लोहे का शटर पूरी तरह हवा में उड़कर सामने वाली सड़क पर आ गिरा। इसी दौरान पूरा शटर सड़क से गुजर रहे सुपौल जिले के भूलिया निवासी स्व राजकुमार सिंह का पुत्र सचिन कुमार के सिर पर गिर गया। सिर के पिछले हिस्से में लगी चोट के कारण सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राधाकृष्ण नगर में हीं ...