नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- LPG Price: भारत में अलग-अलग शहरों में LPG सिलेंडर के रेट अलग हैं। घरेलू एलपीजी सिलेंडर कहीं 900 रुपये के पार है तो कहीं इससे कम है। दिल्ली और पटना के रेट में करीब 100 रुपये का अंतर है। कारगिल में 985.5 रुपये में एक घरेलू सिलेंडर मिलता है तो चेन्नई में 868.50 रुपये है। आइए समझें एलपीजी सिलेंडर के दाम शहर दर शहर क्यों होते हैं, अलग-अलग...घरेलू एलपीजी सिलेंडर के आज के रेट कारगिल 985.5 रुपये पुलवामा 969 रुपये बागेश्वर 890.5 रुपये दिल्ली 853 रुपये मुंबई 852.50 रुपये कोलकाता 879 रुपये चेन्नई 868.50 रुपये लखनऊ 890.50 रुपये पटना 951 रुपये जयपुर 856.5 आगरा 865.5 मेरठ 860 गाजियाबाद 850.5 इंदौर 881 भोपाल 858.5 लुधियाना 880 वाराणसी 916.5 गुरुग्राम 861.5 अहमदाबाद 860 मुंबई 852.50 पुणे 856 हैदराबाद 905 बेंगलुरू 855.5 स्रोत: आईओस...