उरई, नवम्बर 11 -- उरई। संवाददाता जिले में बिना फिटनेस के चल रहे एलपीजी एवं सीएनजी वाहनों के विरुद्ध जल्दी ही सघन अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी ने अफसरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। अभियान के दौरान वाहन स्वामियों को सुरक्षा मानकों को लेकर भी जागरूक किया जाएगा। जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे एलपीजी एवं सीएनजी वाहनों की फिटनेस जांच को लेकर जिले में जल्दी ही वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सुरक्षा की दृष्टि से एआरटीओ, क्षेत्राधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद के भीतर संचालित एलपीजी एवं सीएनजी गैस चालित वाहनों की सघन जांच की जाए। उन्होंने कहा कि बिना मानक और बिना अनुमति के फिट की गई गैस किट मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकती है, इसलिए ऐसे वाहनों की पहचान कर उनके विरुद्ध...