मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर के शेरपुर स्थित इंडियन ऑयल पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन कार्यालय में शुक्रवार को जिले में मुख्य एलपीजी पाइपलाइन की सुरक्षा को गठित सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें पाइपलाइन व प्लांट की सुरक्षा को लेकर विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना व सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए समन्वय पर चर्चा हुई। इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे मानवीय जीवन, संपत्ति के नुकसान के साथ-साथ विस्फोट का खतरा बन सकता है। बैठक में अधिकारियों ने पाइपलाइन की सुरक्षा को अपनाई जा रही आधुनिक तकनीक व सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन व सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का उपयोग कर पाइपलाइन की निगरानी की जा रही है। इंडियन ऑयल ने 'सजग प्रहरी प्रोत्सा...