लखनऊ, जून 15 -- दरोगाखेड़ा में किसान पथ अंडरपास पर शनिवार को बैक करते समय एलपीजी भरे टैंकर ने लोडर में टक्कर मार दी। लोडर ड्राइवर मोनू पाल (26) की केबिन में फंसकर मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। मोनू के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। बंथरा के खुर्रमपुर निवासी राजेश पाल के मुताबिक बेटा मोनू खुद का लोडर चुंगी स्थित पीएनजी कंपनी में किराए पर चलाता था। कानपुर रोड पर एलपीजी भरे टैंकर ड्राइवर ने शनिवार सुबह अचानक गाड़ी बैक कर दी। तभी पीछे से आ रहा लोडर टैंकर से टकरा गया। मोनू टैंकर में ही फंस गया। पुलिसकर्मियों ने मोनू को केबिन से निकालकर सरोजनीनगर सीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोनू के परिवार में पत्नी जूली और चार वर्ष का बेटा है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक पिता की ...