जहानाबाद, जुलाई 21 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह सोमवार द्वारा सोन नहर के एलपीजी चैनल की शीघ्र मरम्मती के लिए दर्जनों किसानों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन सहायक कार्यपालक अभियंता को दिया है। आवेदन में जिक्र किया गया है कि बेलसार एवं मेहंदिया के बीच नई बाजार के समीप एलपीजी चैनल पूरी तरह क्षतिग्रस्त है जिससे इसका पानी आगे के खेतों में नहीं जा रहा है। अभी पंचायत में धान रोपने की कार्य का शुरुआत भी नहीं हो पाया है। पूर्व में भी चैनल का तटबंध कई बार टूट चुका है जिसकी मरम्मती विभाग द्वारा कराया गया था। बार-बार तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ खेती के बंजर होने की संभावना बढ़ती जा रही है। शीघ्र ही चैनल का तटबंध मरम्मत नहीं किया गया तो बाध्य होकर किसान आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे। तटबंध मरम्मती के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों...