मोतिहारी, सितम्बर 12 -- सिकरहना। घोड़ासहन स्थित अम्बे गैस सर्विस के सौजन्य से एलपीजी गैस से ग्राहकों की सुरक्षा व गैस के सही उपयोग के बारे में जानकारी देने को लेकर श्रीपुर पंचायत के मठ पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एलपीजी के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए बीपीसीएल के विक्रय अधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि एलपीजी गैस का सही तरीके से उपयोग करें ताकि खतरे से बचा जा सके। एलपीजी गैस से होनेवाले खतरे व इससे बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में संचालक उज्जवल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उदय जायसवाल, राजेश सिंह, जीविका दीदी सहित काफ ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...