बोकारो, सितम्बर 9 -- जैनामोड़- फुसरो रोड स्थित महाकाल पेट्रोल पंप के पास एलपीजी गैस से लदे ट्रक ने मौर्निंग वॉक में निकले 72 वर्षीय मनेश महतो को बुरी तरह से कुचल दिया। जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह लगभग छह बजे की है। घटना के बाद परिजनो ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया है। प्रत्यदर्शियो के अनुसार पेट्रोल पंप के पास एलपीजी लदा ट्रक पहले से खड़ी थी। जबकि मनेश महतो अपने घर पैदल लौट रहे थे। जैसे ही पेट्रोल पंप के पास मृतक मनेश पहुंचा तभी ट्रक चलना शुरू हुआ। इसी बीच ट्रक का अगला चक्का उसके सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रक को पीछे कर शव को बाहर निकला। उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी के बीच उसने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना म...