जहानाबाद, अक्टूबर 8 -- दुकान से सात बड़ा सिलेंडर एवं लगभग चार छोटा सिलेंडर एवं गैस भरने वाली मशीन बरामद गैस रिफलिंग करने वाले दुकानदार को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बुधवार को गैस रिफिलिंग के दौरान गैस रिसाव होने गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे तीन लोग झुलस गए। झुलसकर घायल व्यक्तियों को इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराया गया। घायलों में फरीदपुर गांव निवासी कुंदन कुमार एवं शिवम कुमार वहीं श्री बिगहा गांव निवासी सौरभ कुमार हैं। घायल सौरभ कुमार एवं कुंदन कुमार ने बताया कि टेम्पू चलाने का कार्य करते हैं। एलपीजी गैस समाप्त होने पर बाजार स्थित बिरमानी के घर गैस छोटा सिलेंडर में भरवा रहा था। तभी रिफिलिंग के दौरान गैस लीकेज कर गया और आग लग गई...