रुडकी, अगस्त 28 -- एलपीजी गैस के अवैध री-फिलिंग का मामला सामने आने के बाद तेल कंपनी ने पूरे प्रकरण पर जांच बैठा दी है। आईओसी की ओर से मुख्य सचिव को पत्र भेजकर ऐसे इलाकों को चिह्नीत करने में सहयोग मांगा गया है, जहां गैस से भरे ट्रक अक्सर खड़े रहते हैं। सूची तैयार होने के बाद तेल कंपनी की ओर से ऐसे स्थानों पर नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को रसोई गैस से भरे कैप्सूल ट्रक से अवैध री-फिलिंग का मामला सामने आया था। हालांकि, मामले में प्रशासन की ओर से री-फिलिंग करने वालों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई कर दी थी। अब तेल कंपनी तथ्य को जानने का प्रयास कर रही है। इसके लिए तेल कंपनी ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में तेल कंपनी की ओर से एक प्रबंधक स्तर का अधिकारी शामिल होगा। इसके साथ प्रशासन और पूर्ति विभाग से भी एक एक अधिकारी को शाम...