नैनीताल, अप्रैल 30 -- नैनीताल। लॉन्गव्यू पब्लिक स्कूल में बुधवार को पीबी पांडे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने यूनिफार्म सिविल कोड पर विचार रखे। अंत में उत्कृष्ट तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें लॉन्गव्यू स्कूल के अर्जुन सिंह पहले, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की सृष्टि बमेठा व मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की रोजम बी दूसरे और सनवाल स्कूल के शिवांग कपिल तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक कनिका राज सिंह, कृपा क्रूविला, सुमन सिंह रहे। यहां स्कूल की संरक्षिका एवं निदेशक सुनीता त्रिपाठी, चेयरमैन एचबी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...