मेरठ, दिसम्बर 6 -- दौराला। लावड़ क्षेत्र की प्रसिद्ध एलपीएल टी 20 क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली प्रक्रिया में टीम मालिकों ने बोली लगाकर खिलाड़ियों को खरीदा। एलपीएल लीग संचालन समिति के चेयरमैन साईम रिजवी ने बताया कि उदयकुंज सुपरकिंग्स ने इस लीग की सबसे महंगी बोली 4100 रुपये लगाकर अश्वनी पंवार को अपनी टीम में शामिल किया। सभी टीमों के सामने 15 हजार का बजट खर्च कर 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की बाध्यता रखी गयी थी। 3 जनवरी से लीग का शुभारंभ नेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। सह आयोजक मोहन सैनी, नायब रिजवी ने सभी टीम मालिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मैनेजर रिहान हुसैन, दौराला ब्लॉक प्रमुख पति ऋषिपाल भंडारी, विकास कुमार,शशि अहलावत, डॉ. खुशनसीब, डॉ. इकबाल मलिक, वाजिद, शुऐब मलिक, सुहैल रिजवी, शाही अब्बास, जयदेव अ...