पटना, अप्रैल 9 -- एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना का मेगा ओरिएंटेशन सत्र बापू सभागार में हुआ। सत्र में 6 हजार से अधिक छात्रों व अभिभावक शामिल हुए। इस दौरान टॉपर्स टॉक भी हुए, जिसमें आईआईटी जेईई व नीट के टॉपर्स ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। मोटिवेशन और टॉपर्स टॉक सेशन में छात्रों का उत्साह देखते ही बना। एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि एलन एक कमिटमेंट के साथ बिहार में आया है। छात्रों को यहां बेस्ट कोचिंग और कॅरियर दिया जाएगा, यहां के यूथ के सपनों को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। एलन बिहार के जोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट डॉ. विपिन योगी ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि एलन 37 साल की अनुभवी विरासत के साथ बिहार में कार्य कर रहा है। सिस्टम में छात्रों के हित को सर्वोपरि मानते हुए नीतियां बनाई गई है। छात्रों के साथ अभिभावकों को भी...