नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति 749 अरब डॉलर हो गई है। उनकी संपत्ति में यह ऐतिहासिक उछाल तब दर्ज किया गया है जब डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने टेस्ला के स्टॉक को लेकर मस्क के पक्ष में फैसला सुनाया। अपनी संपत्ति में उछाल के साथ मस्क दुनिया में 700 अरब डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा पार करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। अदालत का यह फैसला मस्क के 2018 के उस वेतन पैकेज से जुड़ा है, जिसे एक निचली अदालत ने पहले अकल्पनीय बताते हुए रद्द कर दिया था। हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट ने माना कि पहले का फैसला अनुचित था। मस्क की अमीरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज से करीब 500 अरब डॉलर आगे निकल गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...