नई दिल्ली, फरवरी 26 -- दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने बढ़ते भाईचारे को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच पड़ोसी देश में उनके खिलाफ सुर उठने शुरू हो गए हैं। कनाडा के लोगों ने मस्क से देश की नागरिकता छीनने के लिए महाअभियान शुरू किया है। इस अभियान को लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है। बता दें कि अब तक 2,80,000 से ज्यादा लोगों ने इससे जुड़ी एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं। इस याचिका के तहत लोगों ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से एलन मस्क की नागरिकता छीनने का अनुरोध किया है। याचिका के मुताबिक मस्क कनाडा के राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध काम कर रहे हैं और उन्होंने देश की संप्रभुता को खतरे में डाला है। खबरों के मुताबिक यह अभियान 20 फरवरी को शुरू किया गया था। याचिका में दावा किया गया है कि अमेरिका के ...