नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- Elon Musk ने अब Wikipedia को टक्कर देने की तैयारी कर ली है। वीकिपीडिया को टक्कर देने के लिए मस्क ग्रोकिपीडिया ला रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनके एआई वेंचर xAI से जुड़े एक नए प्रोजेक्ट "ग्रोकिपीडिया" का शुरुआती वर्जन आने वाले हफ्तों में जारी किया जाएगा। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्क ने लिखा: "ग्रोकिपीडिया का शुरुआती बीटा वर्जन 0.1 दो हफ्तों में पब्लिश किया जाएगा"। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि ग्रोकिपीडिया को एक एआई-पावर्ड नॉलेज प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है जिसमें विकिपीडिया की तुलना में "काफी सुधार" किया गया है। मस्क एक एक्स यूजर एक्स फ्रीज @amXFreeze को जवाब दे रहे थे, जिन्होंने कहा था कि "ग्रोकिपीडिया मनुष्यों और एआई के लिए दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे सट...